फ़ॉलोअर

शनिवार, 13 अप्रैल 2013

स्मृति में प्रेम (रिंग सैरेमनी के बाद)


उस रात नींद कहीं उचट गई थी, ऐसा अक्सर होता था मेरे साथ। पर उस दिन कुछ ज्यादा ही देर तक जागा रहा। आँखें बंद कर देर तक बिस्तर पर पड़ा रहा, पर दिमाग जग रहा था। दिल में धड़कन नहीं कुछ और था जो बज रहा था। समझ नहीं आ रहा था कि ये क्या है मैं क्यों इतना बुझा-बुझा महसूस कर रहा हूँ। यह कल की रात थी। कल हमें उसने मिलने के लिए बुलाया था। वह आई हम देर तक मैक-डी में बैठे रहे। उसने आते ही पहले मिठाई का डिब्बा आगे कर दिया फिर अपनी उंगली, जिसमें उसकी सगाई की अंगूठी थी। मैंने पूछा डायमण्ड की है? उसके चेहरे की मुस्कराहट थोड़ी और बढ़ गई। मुझे लगा जैसे वो यही जताना चाहती है। कुछ देर बाद उसने अपना कैमरा निकाला और अपनी रिंग सैरेमनी की तस्वीरें दिखाने लगी, तब मुझे पहली बार महसूस हुआ कि उसने आज की मीटिंग के लिए बड़ी प्लानिंग की है।
तस्वीरों को देखते हुए मैं काफी देर तक चुप रहा शायद उस वक्त मैं बहुत बोलना चाहता था। वो अंदर से बहुत खुश थी पर ऊपर से ऐसा न दिखे इसी जुगत में लगी थी। हर बार की तरह मैं फिर से फ्लैश बैक में चला गया जहाँ उसका एक अदद जामनी रंग का घुटनों से नीचे तक का गर्म सूट (जिसे वो हफ्ते में चार दिन पहनती), टूटी सैंडल और चेहरे की मासूमियत कॉलेज के सामने के ग्राउंड में धूप सेंकने आया करते थे। कभी कभी सोचता हूँ क्या जिंदगी सिर्फ फ्लैश-बैक में जाने और वापस लौटने का नाम है?              

सोमवार, 10 दिसंबर 2012

थोडा सा सुकून


दौड़ते- भागते न जाने कितनी कहानियाँ हमसे टकराती हैं। कुछ हमें हवा की तरह हलके से छूकर निकल जाती हैं तो कुछ हमारी आँखों के फ्रेम में तस्वीर की तरह जम जातीं हैं और कुछ हमारे बगल में हमारे साथ कुछ ऐसे चिपक कर बैठ जाती हैं जैसे वो न जाने कबसे हमें ढूंढ रहीं थीं और आज जबकि हम उन्हें मिले हैं तो उन्हें कुछ वक्त के लिए ही सही पर थोडा सा सुकून तो मिला है।
सुकून!! बड़ा ही अजीब किस्म का शब्द है। पता नहीं कितने ही रंग की मिट्टियों में दबा रहता है ये शब्द। ज़रा सी हवा चली नहीं कि कागज़ के पुर्जे की तरह कहीं भी पहुँच जाता है। बिना किसी की इजाज़त के किसी की गोद में छुप जाता है तो किसी की उँगलियों के पोरों में गम हो जाता है। किसी की मुस्कराहट में, किसी की आँखों में तो किसी के कंधे पर ही चिपक जाता है और कभी कभी किसी के अन्दर हवा की तरह ऐसे घुल जाता है कि क्या कहें।
उस दिन मेट्रो में सफ़र करते वक्त ये सुकून नाम का पुर्जा मेरे अन्दर न जाने कब घुल गया था मुझे इसका अंदाज़ा तब हुआ जब मेरा खाली दिमाग मेट्रो की तुलना एक अलग ही संस्कृति को समेटे पैसेंजर ट्रेन से कर रहा था जिसमे कितने ही छोटी छोटी दुकानदारियाँ समेंटे कभी कोई चने वाला चढ़ता है तो कभी दालमोठ वाला, कभी अदरक, मिर्ची या मूली लिए कोई बूढी अम्मा नज़र आती हैं तो कभी खिलोने या ऐसी ही कोई चीज़ बेचने आये कोई बूढ़े अंकल। मैं सोच रही थी कि मैं मेट्रो की जगह पैसेंजर ट्रेन में सफ़र कर रही होती तो मेरा दिमाग घर की रसोई की तरफ नहीं दौड़ रहा होता ट्रेन में ही मेरे खाली पेट का चटपटा निवारण हो गया होता। मेरा दिमाग इन्हीं ख्यालों में था कि अचानक एक आवाज़ ने मेरा ध्यान खींचा। मेरे बगल में अधेड़ उम्र की एक महिला खडी थीं। जो कुछ तेज़ आवाज़ में अपनी बगल वाली महिला से कह रहीं थीं कि मेट्रो में भी बैठने के लिए जगह नहीं मिलती है। चाहे कितना ही क्यों न थके हो खड़े होकर ही जाना पड़ता है। मुझे उनकी बातें अन्दर तक भेद रहीं थीं क्योंकि मुझे लग रहा था की कायदे से मुझे उनके लिए सीट खाली कर देनी चाहिए पर 55 मिनट के लगातार तीन लेक्चेर्स के बाद मेरे अन्दर केवल इतना ही दम रह गया था कि में या तो मम्मी का लंच ले जाने का आग्रह ठुकराए जाने पर पछताऊँ या फिर मेट्रो की तुलना पैसेंजर ट्रेन से करके खयाली पुलाव पकाऊ। मन तो कह रहा था कि उठ जाना चाहिए पर शरीर मना कर रहा था। पर शायद भगवान ने मेरी सुन ली थी क्योंकि मन और शरीर की इसी कशमकश को विराम देते हुए अचानक मेरे बगल वाली सीट खाली हो गई और वो महिला मेरे बगल में आकर बैठ गईं . आह !! मैंने सुकून की सांस ली। अपने अन्दर घुले सुकून का मुझे हल्का सा एहसास हुआ। तभी मुझे लगा कि उन्हें कुछ दिक्कत हो रही है इसलिए मैंने उनसे पूछा कि- आप ठीक से तो हैं न, कोई दिक्कत तो नहीं?
मेरी बात सुनकर जैसे उनके चेहरे पर चमक आ गई और वो बोलीं- हाँ बेटा मैं ठीक हूँ। बहुत दूर से आ रही थी बहुत थक गई थी। पर क्या करूँ थकान ही जिंदगी है। उनकी बात सुनकर मैंने एक संवेदनापूर्ण मुस्कराहट के साथ सहमति व्यक्त की। दरअसल मुझे समझ ही नहीं आया था कि उनकी इस बात पर क्या कहूं। पर शायद उन्हें पता था कि उन्हें मुझसे क्या कहना है। बातों ही बातों में उन्होंने मुझे अपनी पूरी कहानी सुना दी कि कैसे 47 वर्ष की जिंदगी में उन्होंने जीवन में कितने दुःख उठाये। जब लगा कि बेटे से सुख मिलेगा तो वो भी अपनी पत्नी के साथ दूसरे शहर चला गया और रह गईं वो और उनके पति जो आपस में जैसे-तैसे कर के अपने सुख-दुःख बाँट लेते है। इतने में उनका ध्यान बगल में आकर खड़ी हुई एक लड़की पर गया जिसने अनारकली ढंग का सूट पहना हुआ था। उसे देखकर वो बोलीं- आजकल ऐसे सूट बहुत चल रहे हैं। तुम बच्चों पर ही अच्छे लगते हैं, जिसपर मैंने कहा कि आप पर भी ऐसा सूट बहुत अच्छा लगेगा। मेरी बात सुनकर वो फिर गंभीर हो गईं और बोलीं- भगवान् तुझे हमेशा सुखी रखे बेटा पर न तो अब शौक करने की मेरी उमर है और न ही तेरे अंकल के पास इतना पैसा। जैसे-तैसे कर के हम जिंदगी गुज़ार रहे हैं। सुख की चाह में 47 बरस बिता दिए पर केवल दुःख मिला, कहते-कहते वो सुबक पड़ीं। तब मैंने उनका हाथ अपने हाथ में लेते हुए कहा कि आंटी अब तक आपकी जिंदगी में जो हुआ, या जो दुःख आये उसे तो नहीं बदला जा सकता पर इतना विश्वास मानिए कि अब आपकी जिंदगी में इतनी खुशियाँ आएँगी कि आप पिछला सब कुछ भूल जाएँगी। मेरी बात सुनकर वो उत्सुकता से बोलीं तू सच कह रही है बेटा?
मेने कहा- हाँ में बिलकुल सच कह रही हूँ। मैं कोई ज्योतिषी या भविष्य वक्ता तो नहीं पर पता नहीं मैंने कैसे इतने विश्वास के साथ उनसे यह कह दिया था। मन ही मन भगवन से प्रार्थना भी की थी कि प्लीज़ मेरी बात मान लेना। इसके बाद मैंने उठते हुए कहा कि मेरा स्टॉप आ गया है मुझे जाना होगा। पर मेरी बात आप ज़रूर याद रखना।
वो जैसे ये मान कर बैठी थीं कि मैं उनके साथ कुछ और दूर तक जाऊंगी, मेरी बात सुनकर हैरानी से बोली- बस तू यहाँ तक ही है मेरे साथ।
उनकी बात का जवाब देने का समय नहीं था मेरे पास वरना शायद मैं उनसे कहती कि यहाँ तो जिंदगी का नहीं पता कि कौन कितना साथ निभाएगा फिर ये तो मेट्रो है जहाँ कहानियां अपने सजीव पात्रो के साथ अजनबियों में सुकून तलाशती हैं जैसे एक कहानी ने मुझमे अपना थोडा सा सुकून तलाशा।

शनिवार, 8 दिसंबर 2012

अर्धांगिनी

बचपन में मास्टर जी ने कहा - मूर्ख। जानता है मूर्ख किसे कहते है। और संटी हाथों पर जड़कर चलते बने। ये फ्लैशबैक के दिन थे। फिर बचपन खत्म हुआ और हम कॉलेज में पहुँच एकाएक जवान हो गये। असल कहानी यहाँ शुरु हुई..

हमारे पास सिवाय मान जाने के कोई चारा नहीं था। हम सब दोस्त(एक के अलावा) आखिरकार मान गये। हमने अपने दिल को समझाया और अपनी राह को एक खूबसूरत मोड़ दे दिया। पर हम परेशां थे कि ये सारे मोड़ उसी मंज़िल की ओर फिर फिर क्यों बढ़ जाते हैं जिसे हम छोड़ना चाहते है। फिर हमने तय किया कि हम इन मोड़ों को भी अपनी राहों से हटा देंगे। हालांकि हम ऐसा कर नहीं सकते थे फिर भी हमने पूरी कोशिश की। हमने भरसक कोशिश की कि हम उसे भुला दें। पर वो हमारे जहन में एक बुरे सपने की तरह हावी थी। हम उन दिनों को कोसने लगे जब हमने उसे एक सुंदर, सुशील सभ्य मानने की गुस्ताखी की थी। हमारे आने वाले दस साल इस गुस्ताखी की सजा बने। ह
मने सजा पूरी ईमानदारी से भोगी। आज सन २०१२ में जब हमारा एक दोस्त डिप्टी सुपरिटेंडेंट है हमने जानना चाहा कि हमारी गलती क्या थी? उसने फिलॉसफी झाड़ते हुए कहा गलत युग में गलत न होना भी एक गलती है। अरे ये क्या बात हुई। हाँ टोटल ईमानदारी भी अपने आप में एक बेईमानी है। ये वही दोस्त है जो एक समय हम सबमें सबसे ज्यादा निकम्मा माना जाता था। जिसके बारे में हमें लगता था कि ये तो गया इसका क्या होगा। न पढ़ता है न पढ़ने देता है। हम किताबों में डूबे रहते ये शहर की खाक़ झानता, लोगो से बतियाना इसका प्रिय शगल था। २००५ के बाद से हमारी मुलाकात नहीं हुई थी हमने भी ध्यान नहीं दिया सोचा होगा साला कहीं। फिर पिछले साल मिला हमारी गुस्ताखी को अपनी अर्धांगिनी बनाये हुए। उस दिन हमें मूर्खता की परिभाषा मालूम हुई।

ह्यूमिडिटी


वो दिन रोज की तरह नहीं था। उस दिन हवाओं में कुछ ज्यादा ही नमी थी। ऐसा मैंने अपने बचपन में भी महसूस किया था। उस दिन भी विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मौसम समाचारों में शहर में ह्यूमिडिटी की बहुतायत बताई गई थी लेकिन एकाएक शहर में ये ह्यूमिडिटी, ये आद्रता कैसे बढ़ गई इसका जवाब उनके पास भी नहीं था। वे सोच में मग्न थे कि हम इसका कयास तक कैसे नहीं लगा सके? चीज़े एकदम से बदल गई थी कुछ लोग दुखी थे लेकिन चेहरे पर सुख का लबादा चिपकाये थे बहुत सारे लोग खुश थे लेकिन चेहरे को दुखनुमा बनाये थे। कुछ लोग और थे जो न तो खुश थे न दुखी। वे खुश और दुखी दिखने के चुनाव में फँसे हुए थे। सन् १९९२ के बाद से हर बार दिसंबर की ये सर्द सुबह ऐसे ही नमी लिए आती है। इस नमी की तारीखें अब दिनों दिन बढ़ने लगीं है साथ ही तीसरे दर्जे के कुछ लोगों की तादात भी दिनोंदिन बढ़ रही है। कुछ लोगों के लिए ये तारीख़ एक वाकया है। कुछ के लिए एक घटना-परिघटना-दुर्घटना। तो कुछ के लिए किसी महापुरुष का परिनिर्माण दिवस। मेरे लिए ये दिन मेरे बचपन के साथी अफसाना और फिरोज़ की विदाई का दिन है। क्योंकि इसी दिन की दोपहर के बाद उनके पिता ने एक हिंदु बहुल इलाके को छोड़ने का फैसला लिया।

मंगलवार, 18 सितंबर 2012

सियासी लप्रेक



नीलिमा ! हां निखिल. तुमने सुना आज एनडीटीवी पर रामविलास ने क्या कहा ? क्या कहा ? कहा कि जो अन्तर्जातीय विवाह करते हैं, उनके बच्चे को रिजर्वेशन मिलता है तो उससे जाति टूट जाएगी..तो मतलब ये कि लोग बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए प्रेम करने लगेंगे ? प्रेम का इतना खूबसूरत निवेश निखिल..मतलब हमारे बच्चे भी ? लेकिन हमने ये सोचकर तो प्रेम नहीं किया न नीलिमा. हमने तो बस इसलिए प्रेम किया क्योंकि हमदोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. हमारी सोच मिलती है. हमने तो कभी ये दावा नहीं किया कि हम प्रेम करके जाति व्यवस्था तोड़ रहे हैं..हम तो बस प्रेम कर रहे थे.अब पीछे क्या टूट रहा है क्या बन रहा है इसकी व्याख्या का काम तो सत्ता में बैठे लोगों का है न. लेकिन तुम बताओ निखिल, अगर सचमुच ऐसा हो जाए तो तुम उसे कैसे लोगे ? मेरा मतलब है उर्मि/ अव्यव को इसका लाभ लेने दोगे ? आखिर जाति के बंधन तोड़क
र प्रेम और शादी करने में भी तो हमें उतनी ही तकलीफ हुई और आगे होगी न जितनी कि एक दलित को दलित बच्चे को जन्म देने और परवरिश करने में होती है ? हम ऐसा करते हुए उंची जाति के होकर भी तो उसी तरह बहिष्कृत कर दिए जाएंगे न, अपने समाज से काट दिए जाएंगे ? उर्मि/ अवयव को कितनी जिल्लत उठानी होगी ? नाना,दादा सब किताबों तक होंगे. नीलिमा, क्या हमारा प्रेम इतना सियासी हो जाएगा कि समाजशास्त्र के सारे पाठ इसी से खुलेंगे और लिखे जाएंगे ? तुम कैसी-कैसी बातें कर रही हो ? फॉर गॉड सेक, तुम उसमें अभी के लिए कुछ ग्राम छायावाद के नहीं डाल सकती ? तुमने बाबा नागार्जुन की सिंदूर तिलकित भाल कविता तो पढ़ी होगी, उसे याद नहीं कर सकती ? हमने जो फैसला अपनी खुशी के लिए लिया, वो आनेवाली पीढ़ी के लिए निहायत एक स्वार्थ में लिया गया फैसला समझा जाएगा ? मुझे डर लग रहा है नीलिमा, हमारे इस खूबसूरत संबंधों के बीच समाज की दीवारें तो आएगी, ये जानता था लेकिन उन दीवारों में संसद की ईंटें भी चुनवायी जाएगी, सपने में भी नहीं सोचा था..उर्मि, तुम जब भी इस दुनिया में आना, सिर्फ प्रेम करना, अपने उस प्रेम को संसद के गलियारों की गूंज न बनने देना. अवयव, तुम यकीन तो कर सकोगे न कि हमने एक औलाद की सुविधाएं जुटाने के लिए प्रेम नहीं किया था ? प्रेम किया था क्योंकि ये दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है.( सियासी लप्रेक )

प्रेम गली नहीं सांकरी - माया मृग


"तुमने कहा, "कहां गया वो पहले वाला प्‍यार...वो प्रेम...।"
पता नहीं.....उलाहना दे रही हो कि रखे की जगह पूछ रही हो....
....मुझे क्‍या पता तुम ही रख देती हो सब कुछ इधर उधर कहीं....। बीच रास्‍ते कहीं गिर ना गया हो...ठहरो, देख आता हूं...जिस रास्‍ते से आता है, उसी से लौट भी जाता है कई बार....कहीं कोई पैरों का निशान भर दिख जाए....बस...ढूंढ लूंगा...। अच्‍छा एक बार वो आला देख लेती....उस खिड़की के पास, जहां से तुम आते-जाते देखा करती थीं मुझे....हो सकता है मैंने ही कहीं देखा हो....मैं भी तो चीजें रखकर भूल जाता हूं आजकल....."
(माया मृग की वॉल से साभार)

पूरी संभावना है कि यह वक्तव्य माया मृग जी ने लघुकथा के रूप में न लिखें हों, लेकिन मुझे इमें एक लघुकथा दिखी सो यहाँ चेप दी। बाकि का हक़ आपका। - तरुण

बुधवार, 29 अगस्त 2012

बा॰ल॰क॰= बाल लघु कथा


बा॰ल॰क॰= बाल लघु कथा
---------------------------
चल उठ। नाश्ता कर। बाल सँवार। वर्दी पहन। स्कूल जा। सबसे अच्छे नंबर ला। बड़ा आदमी ( डॉक्टर, इंजीनियर , आई ए एस आदि ) बन। राजा बेटा। सो जा।

चल उठ। कर ले नाश्ता। भाई को कराया? तू भी चली जा न स्कूल वैसे ... । कुछ सीख उससे । खाना बना। बर्तन माँज। चल सो भी जा अब। टी वी देखेंगी रानी साहिबा !!!